भ्रष्टाचार के चलते कछौना से गौसगंज सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की सांसद अंजू बाला से शिकायत

रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता   


                   कछौना(हरदोई): कछौना से गौसगंज मार्ग के निर्माण के लिए सांसद अंजू बाला जी का अथक प्रयास रंग लाया। उन्होंने यह सड़क भारत सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत कराई जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। परंतु विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते इस मार्ग निर्माण में जमकर मानकों की अनदेखी की जा रही है जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने सांसद अंजू बाला से कि जिस पर उन्होंने ठोस कार्यवाही की बात कही है।

बताते चलें कि कछौना से गौसगंज मार्ग की स्थिति काफी जर्जर व गड्ढा युक्त थी, जो ग्राम पंचमखेड़ा, हरिचन्दापुर, बालामऊ, पैरा, कलौली, बघौड़ा आदि दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों के आवागमन का मुख्य साधन है। यह मार्ग कछौना व गौसगंज की मुख्य बाजार को जोड़ता है, वहीं इस मार्ग पर दर्जनों इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज स्थित हैं, प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन इस मार्ग पर रहता है। सैकड़ों परीक्षार्थी नित्य विद्यालय इसी मार्ग से होकर जाते हैं l जर्जर व गड्ढा युक्त होने के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता रहता था, सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। गड्ढे होने के कारण प्रसव पीड़ा से गर्भवती महिला का बुरा हाल हो जाता था, पूर्ववर्ती सरकार ने इस मार्ग की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया था कई बार यह मार्ग विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बना, पर इस समस्या को सांसद अंजू बाला ने प्रमुखता से उठाया उनके अथक प्रयास से यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत कराया गया जिससे स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मार्ग के लिए भारत सरकार से लगभग 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है लेकिन विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते इस मार्ग का निर्माण मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। मानक के अनुसार सड़क का चौड़ीकरण के लिए मिट्टी भी नहीं डाली गई है गिट्टी व तारकोल का सही प्रयोग ना किए जाने के कारण सड़क निर्माण के तुरंत बाद सड़क उखड़ने लगी है, जिस पर स्थानीय नागरिकों ने पूरे प्रकरण की शिकायत सांसद अंजू बाला से की है जिस पर उन्होंने तत्काल जांच कराने की बात कही। क्षेत्रीय सांसद का कहना है कि किसी रूप से भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं होगा आम जनमानस को बेहतर सड़क की सौगात अवश्य मिलेगी।