चुनाव के दौरान मौजूदा चेयरमैन का विरोध पड़ा रहा महंगा, नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी से की शिकायत

कछौना (हरदोई) – नगर पंचायत कछौना पतसेनी के अंतर्गत कस्बा कछौना निवासी एक वृद्ध महिला ने चेयरमैन व उसके प्रतिनिधि पर चुनावी रंजिश के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य सरकारी योजनाओं में लाभ से वंचित रखने में भूमिका निभाने के आरोप लगाते हुए जनसुनवाई के माध्यम द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की है l इसके अलावा महिला ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष को देते हुए न्याय की मांग की है l

नगर पंचायत कछौना के मोहल्ला तिलक नगर निवासी शांति देवी ने बताया नगर निकाय चुनाव के दौरान निवर्तमान चेयरमैन के पक्ष में ना होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होने के कारण मौजूदा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उसके परिवार से रंजिश मानता है l जिसके चलते शासन की किसी भी योजनाओं आवास, पेंशन, शौचालय, राशन कार्ड आदि में आवेदन के बाद भी वृद्ध महिला को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है l पीड़ित महिला शांति देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 6 लाख ऋण योजना के अंतर्गत नगर पंचायत कछौना पतसेनी में दो बार आवेदन किया l परंतु नगर पंचायत कार्यालय से दोनों ही बार आवेदन फार्म अग्रिम प्रक्रिया हेतु अग्रेषित नहीं किया गया बल्कि उस आवेदन फार्म को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि के निर्देश पर फाड़कर कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया l जिसके कारण लाभ के लिए जारी सूची में महिला का नाम ही नहीं आया l आवेदन फार्म की स्थिति जानने के लिए वृद्ध महिला का पौत्र दीपक जब नगर पंचायत कार्यालय गया तो वहां मौजूद लिपिक जय बहादुर सिंह में बताया कि सभी आवेदन फार्म फीडिंग के लिए जिले के डूडा कार्यालय पर भेज दिए गये थे, जिसके आधार पर लाभार्थियों की सूची जारी की गई है l बातचीत के दौरान पीड़ित महिला के पौत्र दीपक ने बताया कि सच्चाई यह है की आवेदन फार्म को अग्रिम प्रक्रिया हेतु भेजा ही नहीं गया बल्कि दोनो बार उसे रंजिशन नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा के निर्देश पर फाड़कर फेंक दिया गया है l उसने बताया की पूर्ण प्रकरण की शिकायत जनसुनवाई के माध्यम से जिलाधिकारी से तथा लिखित रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रह्म कुमार से की गई है l