पैमाइश करने गए लेखपाल से की अभद्रता मुकदमा दर्ज

बावन (हरदोई)-  थानाक्षेत्र के ग्राम महमदापुर पलथुआ में गुरुवार को चकरोड की पैमाइश करने गये लेखपाल से गांव के ही एक युवक ने गाली गलौज व अभद्रता कर अभिलेख फाड़ डाले शनिवार को समाधान दिवस पर लेखपाल ने पूरी घटना की तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने युवक के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा गाली गलौज तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार को समाधान दिवस पर पलथुआ के लेखपाल मुकेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी आजाद नगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 दिन पूर्व वह अपने क्षेत्र के गांव महमदापुर में चकरोड की पैमाइश करने के लिए गया था वहीं पर गांव निवासी वेद प्रकाश पुत्र रामचंद्र आ गया और चकरोड नापने से रोकने लगा जब मैंने कहा कि इसकी शिकायत है और इस चकरोड की नाप होनी है तो उसने मेरे हाथ से सभी अभिलेख छीन कर फाड़ दिए और गाली गलौज करने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी कि अब दोबारा गांव में कदम भी  न रखना  घटना के बारे में थानाध्यक्ष अमरपाल शर्मा ने बताया की वेद प्रकाश के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।