कोतवाली कछौना में समाधान दिवस आयोजित

कछौना(हरदोई): कोतवाली कछौना में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसकी न्यायिक तहसीलदार आर. एस. डी. द्विवेदी ने अध्यक्षता की जिसमें कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें 2 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। वहीं श्रावस्ती मॉडल सेंट्रल पर गठित टीम ग्रामसभा लोनहरा राजस्व निरीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता व ग्रामसभा भद्रसेन में राजस्व निरीक्षक राजपाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रवाना हुई। समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद की थीं। राजस्व व पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से लोगों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है जिससे लोगों को तहसील व जिला अदालत के चक्कर काटने से निजात मिल रही है।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज, उपनिरीक्षक जयसिंह, सर्वेश कुमार, राजस्व से सुमित कनौजिया, अनूप शुक्ला, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट- पी. डी. गुप्ता