सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जन सामान्य की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण सतही समाधान हो ताकि उन्हे बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि प्रायः अधिकारी अधीनस्थ पर ही पूर्णरूपेण निर्भर हो जाते है जो कदाचित उचित नही है। अधिकारी स्वयं समीक्षा करंे तथा यह सुनिश्चित करे कि प्राप्त शिकायतों का समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निराकरण हो। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राम आसरे निवासी ग्राम भदौरा ने प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनकी पैतृक तीन बीघे जमीन को गॉव के ही मौजूदा प्रधान श्रीराम द्वारा जबरिया कब्जा किया गया हैं। फरियादी ने पहले भी शिकायत की है जिस पर जॉच चल रही है। इस पर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विधिक कार्यवाही करे। इसी प्रकार राम नगर निवासी गोकरन ने फरियाद करते हुए बताया कि उनका पुराना मकान गिर जाने के कारण उस जमीन पर गॉव के राम स्वरूप, हरीश चन्द्र तथा हरपाल ने कब्जा करते हुए जमीन में जानवरों को बांधने के लिए खूटा गाड़ रखा है कहने पर जान से मारने की धमकी देते है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध कब्जे को तुरन्त खाली कराकर फरियादी को न्याय दिया जाये।  सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पुलिस, जल निगम, सिचाई चकबन्दी, नलकूप, पूर्ति, पेंशन आदि विभागो से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई, जिन्हे त्वरित कार्यवाही करते हुए समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर आशीष कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक तथा तहसीलदार सदर सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।