पब्लिक शिक्षा निकेतन में हुआ कंप्यूटर लैब का शुभारंभ

रामू बाजपेयी –

पाली (हरदोई)- मंगलवार को नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन नगर के पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेयी के द्वारा किया गया।

जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने बताया कि वर्तमान युग मे तकनीक का बहुत महत्व है ऐसे में हम छात्रों को कंप्यूटर द्वारा नई तकनीकी शिक्षा देने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर कमलाकांत बाजपेयी ने कहा कि आधुनिक जीवन में कंप्यूटर का विशेष महत्व है । जीवन के सभी क्षेत्रों में किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है । इसलिए प्रत्येक छात्र व छात्रा को इसका ज्ञान होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर दिलीप दीक्षित, सुनील शुक्ल, रामप्रकाश राजपूत, विशाल बाजपेयी, राजीव पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।