राज चौहान (हरदोई)-
संडीला कोतवाली में 24 घण्टे से अधिक समय से धरने पर बैठे भाजपा के सण्डीला से विधायक राजकुमार अग्रवाल की हालत बिगड़ गयी है । डीएम के निर्देश पर एक एम्बुलेंस व डॉक्टर को तैनात किया गया है । घबराहट की शिकायत पर डाक्टरों ने विधायक महोदय का स्वाथ्य परीक्षण किया था । डॉक्टर ने विधायक को लारी (कॉर्डियोलॉजी लखनऊ) में दिखाने की सलाह दी है । मालूम हो कि 2012 में विधायक राजकुमार अग्रवाल की एंजियोग्राफी भी हो चुकी है ।राजकुमार अग्रवाल हार्ट पेशेंट हैं । थोड़ी देर में सीएचसी अधीक्षक फिर से स्वास्थ्य परीक्षण करेगे ।
दरअसल सण्डीला से विधायक राजकुमार अग्रवाल पुलिसिया कार्यशैली से काफी खफा हैं । उन्होंने संडीला पुलिस पर धन उगाही व अन्य गम्भीर आरोप लगाए हैं । सण्डीला विधायक राजकुमार अग्रवाल का आरोप है कि पुलिस काफी समय से धन उगाही में व्यस्त है। बिना बात के लोगों को पकड़ कर लाती है औऱ उनसे उगाही करती है। जब वह फोन करते है तो मोबाइल कोतवाल के बजाए कोई और उठता है। इसी के विरोध में भाजपा विधायक समर्थकों के धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे जिससे हड़कंप मच गया ।