अन्त्योदय मेला की सफलता पर जनपद वासियों ने दी बधाई

                पं0दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी की भारी सफलता पर जनपद वासियों ने जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग को बधाई दी है।
जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में संपन्न तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला शतप्रतिशत सफल रहा। जिस प्रकार से जनसामान्य की रूचि मेले में देखी गई वह विरले ही ऐसे सरकारी आयोजन में देखी जाती है। इसके लिये जिला प्रशासन व सूचना एवं जन सम्वर्क विभाग के अधिकारी/कर्मचारी बधाई के पात्र है। विशेष रूप से अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार जिन्होने 02 माह से अनवरत तैयारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया। वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता अभय शंकर गौड़ ने अन्त्योदय मेला की भारी सफलता का श्र्रेय अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार को देते हुये कहा कि उनकी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी ने दिखा दिया कि विपरीत परिस्थितियों मेें भी कार्य बुलन्दियों पर पहुंचाया जा सका है। उन्होने कहा कि यदि ऐसी कार्यप्रणाली सभी अधिकारी अपना ले तो प्रदेश की एक अलग ही पहचान हो जायेगी। पत्रकार आनन्द अवस्थी, ओमप्रकाश, उपेन्द्र, सुधांशु मिश्र, अतुल कपूर, स्वयं सेवी अनिल श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधियों मे अजीत सिंह बब्बन, रामचन्द्र राजपूत, रामबहादुर, अनिल अम्बेडकर, राजवीर सिंह यादव, सुनील शर्मा, डा0अनिल वर्मा आदि ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।