युवा कांग्रेस के जुझारू प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार व अन्य आंदोलनकारियों पर उन्नाव प्रशासन द्वारा लिखे गए मुकदमें के विरोध में सरकार का पुतला जलाने का प्रयास कांग्रेसियों का विफल हो गया।पुलिस ने पुतला छीन लिया जिससे पुतले के चीथड़े उड़ गए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरदोई लोक सभा युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान सूबे की सरकार का पुतला लेकर दहन करने जा रहे युवा कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ जमकर संघर्ष हुआ।पुलिस ने पुतला जब्त करने का पूरा षड्यन्त्र रचा जिसे कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच विवाद के चलते पुतले के चिथड़े हो गए।गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में ही चौराहे पर बैठकर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।इसके पश्चात विरोध दर्ज कराते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।