आज बेंगलुरू में 28 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुखों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार और इसके मुख्यमंत्री राज्य में अपराध पर काबू पाने तथा लोगों को बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र चामुण्डेश्वरी में चुनाव प्रचार अभियान किया। जनता दल सेक्युलर के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा है कि पार्टी के उम्मीदवारों की अगली सूची एक-दो दिन में जारी कर दी जाएगी।