कांग्रेस ने हमेशा समाज के सभी वर्गों की लड़ाई लड़ी – पूर्व विधायक

मंझनपुर : मंझनपुर मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज के सभी वर्गों की लड़ाई लड़ी । 28 दिसंबर 1885 को ए.ओ. ह्यूम ने कांग्रेस पार्टी की स्थापना की ।

उपस्थित लोग को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रथम अधिवेशन मुंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में व्योमेश चंद्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ । इसमें 64 लोगों ने भाग लिया । प्रारंभ में कांग्रेस मध्यम वर्गीय शिक्षित वर्ग की आवाज थी । बाद में कांग्रेस ने राष्ट्रीय मामलों को भी उठाना शुरू किया और महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश को आजादी दिलाई । इस पार्टी को पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी आदि ने गौरवमयी नेतृत्व प्रदान किया । श्री निर्मल ने कहा कि आज वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस की प्रासंगिकता बढ़ गई है जबकि समस्त विपक्षी पार्टियां चुप होकर बैठ गई हैं और कांग्रेस सड़क पर सभी वर्गों की लड़ाई लड़ रही है ।

इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार विद्यार्थी उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद वेद प्रकाश पांडेय जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह बृजेश कुमार पांडेय अंकुर शुक्ला मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा राजकुमार नरेंद्र कुमार सिंह आविदा बेगम, भरत गौतम,मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने की।