मेघालय के मुख्‍यमंत्री पद की कॉनरेड संगमा ली शपथ

आज मेघालय के मुख्‍यमंत्री पद की नेशनल पीपुल्‍स पार्टी-एनपीपी के अध्‍यक्ष कॉनरेड संगमा को शपथ दिलाई गई । शिलांग में आयोजित समारोह में राज्‍यपाल गंगा प्रसाद ने श्री संगमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । श्री संगमा के साथ ही ग्‍यारह अन्‍य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई । प्रधानमंत्री ने श्री कॉनरेड संगमा को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है ।