एक दुःखद घटना में आरक्षी सतीश जिनकी तैनाती आगरा के एत्माउद्दौला में थी । वह बैच 2006 के थे और अलीगढ के निवासी थे । आज चार बदमाशों से लोहा लेते हुए गोली लगने से वह शहीद हो गए । आगरा पुलिस के सिपाही की हत्या के बाद ADG महोदय, IG महोदय व SSP आगरा घटनास्थल पर पहुँचे । बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और दबिश जारी है । आगरा पुलिस ने पुलिस लाइन में शहीद का0 सतीश को सलामी दी । शहीद का0 सतीश के आश्रितों को आगरा पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने 01दिन का वेतन लगभग 31 लाख रूपये देने की घोषणा की है ।