शासन-प्रशासन के सहयोग से 60 वर्षों से अटके विवादित रास्ते का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण

आशुतोष अवस्थी की रिपोर्ट :

IV24 News channel मामले में लगातार ख़बर के माध्यम से नज़र बनाए रहा व समाज को जागरूक करता रहा ।

विकास कार्य मे रोड़ा बनते चले आ रहे विरोधियों को भी मिली सीख ।

60 वर्षों से विवादित रास्ते का निर्माण आखिर पूरा हो गया है । विकास खण्ड टोडरपुर, तहसील शाहाबाद के अंतर्गत ग्राम सभा उमरौली में इंटरलॉकिंग रास्ते का कार्य शासन प्रशासन के सहयोग से पूर्ण हो गया ।

http://www.indianvoice24.com की सीधी बातचीत प्रधान से हुई । प्रधान जी का कहना है कि
उन बेईमानों व अधर्मी अराजक तत्वों को सीख लेना चाहिए कि समाज हित के कार्य कभी नही रुकते है। जो इंसान सच्चे दिल से ईमानदारी से जनता के हित के लिए कार्य करता है, उसकी मदद स्वयं ईश्वर करते है।

प्रधान ने कहा कि आज फिर मैं खुला चैलेंज करता हूँ उन तमाम बेईमान विरोधियों को कि उमरौली के विकास में बाधक बन कर विकास कार्य को रोक कर दिखाएं। उमरौली सुंदरपुर की जनता ने तुम्हें आईना दिखाया है और इस बार यही सम्मानित जनता तुम्हें तुम्हारे कर्मो का फल देगी। इस काम में जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र, शाहाबाद विधायिका रजनी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख टोडरपुर श्यामू त्रिवेदी व पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा ।