माधौगंज-विकास खंड के गांव गुलाब नगर में स्वच्छता अभियान में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गाँव में कूड़ा व गोबर डालने हेतु पक्के टैकों का निर्माण लोगों ने करवाया, जिसकी सराहना सांसद ने की ।
गाँव में ग्राम विकास समिति गुलाबनगर द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में सांसद अंजू बाला मुख्य अतिथि के रूप मे गाँव वालों को समझाते हुए बताया कि कूड़ा खुले में ढेर के रूप में इकठ्ठा करने से गन्दगी और बीमारी फैलती है । टैंक बनवाने से गन्दगी न तो दिखती है और न ही फैलती है । साथ ही खेत के लिए खाद तैयार होती है । जो खेतो के लिए लाभदायी है । सांसद महोदया ने गुलाब नगर ग्राम विकास समित के सदस्यों को गाव में सफाई के लिए निरंतर जागरूक करने के लिए बधाई दी और कहा कि इसी तरह पूरे देश मे सभी लोगो के जागरूक होने पर स्वछता अभियान सफल होगा । सभी ग्रामवासियों ने टैंकों को देखकर अपने घर पर भी बनवाने का संकल्प लिया और खुले में न कूड़ा डालने का संकल्प लिया मुख्य अतिथि ने पूरे गाँव वालों को घर घर शौचालय बनवाने की शपथ दिलाई ।
स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कृत गाँव परसोला के प्रधान पति अनिल सिंह ने गाव वालो से स्वच्छता की बातें साझा की तथा उन्होंने ने भी अपने गाँव में टैंक बनवाने हेतु संकल्प लिया । प्रधान मंत्री कौशल विकास केंद्र हरदोई के पियूष कुमार सिंह व विमल अपनी पूरी टीम के साथ आकर युवकों को नए क्षेत्रों तकनीकी ज्ञान हांसिल करके रोजगार प्राप्त करने जानकारी दी । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रवी सिंह,श्री राम, पंचम सिंह, राम बक्स सिंह, छोटे सिंह, सत्यम सिंह, गोविन्द सिंह, लालता, उदय भान सिंह, टीटू, शानू एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे समित के अध्यक्ष चंद्र कुमार सिंह ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।