
‘आज़ादी का अमृत महोत्सव समिति’ प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज की ओर से तत्कालीन मण्डलायुक्त संजय गोयल के सौजन्य से प्रकाशित और भाषाविज्ञानी-समीक्षक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय-द्वारा सम्पादित कृति ‘स्वातन्त्र्य-समर मे इलाहाबाद का शंखनाद’ नामक कृति का लोकार्पण आगामी ७ नवम्बर को अपराह्ण १.३० बजे प्रयागराज विकास प्राधिकरण, सिविल लाइन्स के ‘कॉन्फ्रे़स हॉल’ मे किया जायेगा। उस क्रान्तिगाथात्मक पुस्तक का लोकार्पण प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज के उपाध्यक्ष अरविन्द चौहान करेंगे।
इसी अवसर पर वर्ष १८५७ मे १० दिनो के लिए इलाहाबाद को आज़ादी दिलानेवाले मो० लियाक़त अली के प्रपौत्र सय्यद क़ाज़ी नासिर का सम्मान होगा। उक्त पुस्तक मे सम्मिलित समस्त लेखिका-लेखकवृन्द ‘क्रान्तिधर्मी सारस्वत सम्मान’ से सम्मानित किये जायेंगे।