समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल के द्वारा पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उनके पैतृक जिले के युवाओं में भी उबाल है । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल का पुतला फूंककर विरोध जताया और नारे लगाए ।
जिले में शहर के सिनेमा चौराहे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल का पुतला जलाते यह युवा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं । जो नरेश अग्रवाल का पुतला फूंककर व नारे लगाकर विरोध जता रहे है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेश अग्रवाल कभी देवी – देवताओं तो कभी देशभक्तों को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं । उन्होंने पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव को आतंकी बताया है । इससे वह लोग आहत है और इसिलए वह लोग नरेश अग्रवाल का पुतला फूंक कर विरोध जता रहे हैं ।
बता दे कि नरेश अग्रवाल ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर एक बयान दिया था कि पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव को आतंकी मानता है । इसलिए वह ऐसा व्यवहार कर रहा है तो हमें भी अपने यहां बंद आतंकियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। नरेश अग्रवाल के इस विवादित बयान को लेकर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी । इसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी थी । नरेश अग्रवाल कि इस बयान को लेकर हरदोई में भी बवाल मचा हुआ है । जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।