बेहटा गोकुल- थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिला सरैंया में न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर दीवार उठाने से विवाद हो गया । जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र प्यारेलाल की गाटा संख्या 126 पर पड़ोसी जागेसुर व शिवरूप पुत्रगण नत्थूलाल से पुराना विवाद चल रहा था । जो कि एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है । इसी जमीन पर दूसरा पक्ष जागेसुर जबर्दस्ती नींव भकरर दीवार उठाने की कोशिश कर रहा है ।
जिससे दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई है । अनिल कुमार ने थाना पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कहा कि जब तक न्यायालय का आदेश नहीं आता है, तब तक निर्माण कार्य रोका जाए ।