सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

बिजली के तार जोड़ने को लेकर हुआ विवाद, दो गम्‍भीर रूप से घायल

अम्‍बेडकरनगर- पीआरवी 1683 को थाना जहांगीरगंज के ग्राम लखनडीह में एक महिला को मारने-पीटने की सूचना मिली । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर पता किया तो बताया गया कि बिजली के तार जोड़ने को लेकर विवाद हुआ था । जिसमें आरोपियों ने लाठी-डन्‍डे से महिला व उसके ससुर को मारा पीटा है । दोनों गम्‍भीर रूप से घायल हो गए थे । पुलिस ने तत्‍काल घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया । अग्रिम कार्यवाही हेतु स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया । थाने में मु0अ0सं0 250/17 पंजीकृत किया गया ।