कोरोना काल में सत्संग संचालिका ने सोशल डिस्टेन्सिंग की उड़ाई धज्जियाँ, धर्म-परिवर्तन कराने का आरोप

सत्संग कार्यक्रम में अजुहा पुलिस ने छापा मारकर पंद्रह अनुयाइयों के विरुद्ध की कानूनी कार्रवाई

सिराथू, कौशाम्बी : वैश्विक कोरोना महामारी संकट से छुटकारा दिलाने के लिए आम जनमानस के हित में केंद्र व प्रदेश सरकार अपने मातहतों को सरकारी नियमों का अनुपालन कराने के लिए निर्देशित कर रही है। संक्रामक रोगों से बचने के लिए सोशल डिस्टनसिंग , मास्क लगाने, बातचीत करते समय दो गज की दूरी का अनुपालन करने की अपील कर रही है। समूह में एक साथ इकट्ठा होकर धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होने पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है।

बताते चलें की सैनी कोतवाली क्षेत्र नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नं एक भौतर निवासी गंगा देवी पत्नी गंगाराम के घर पर लगभग दो दर्जन महिलाआें व पुरुषों को इकट्ठा कर दुख, संकट तथा बीमारी को दूर करने की अंधभक्ति में ईसा मसीह सत्संग कार्यक्रम दरवाजा बंद कर किया जा रहा था। किसी ने सत्संग में सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाने व धर्म परिवर्तन की सूचना अजुहा पुलिस चौकी को दे दिया।

सत्संग स्थल पर एस आई विजय कुमार कुशवाहा मयफोर्स पहुंचे। पुलिस की जानकारी पर अंधभक्तों में हड़कंप मच गया। मौके से पुलिस ने सत्संग संचालिका गंगा देवी , रामलाल निवासी केन व रामराज अजमतपुर अजुहा थाना सैनी सहित पंद्रह महिलाओं व पुरुषों को पकड़कर लाकडाउन के उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सारे अंधभक्तो को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।