स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश के 146 जिलों में कोरोना संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है, जो चिंता का प्रमुख कारण है।
सरकार इन जिलों में स्थिति को नियंत्रित करने पर ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से मृत्यु दर में कमी आई है और वर्तमान में यह एक दशमलव एक-सात प्रतिशत है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पांच राज्यों में कोविड मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है।