मरीजों को ठीक करने के बजाय एक्सपायर दवा दे कर चिकित्सक ज़िन्दगी से कर रहे खिलवाड़

कौशाम्बी : चायल तहसील क्षेत्र के भैरो भीटी के पास एक भट्टे में काम कर रहे मजदूरों ने वहीं के एक झोलाछाप डॉक्टर से दवा ली । दवा देते वक्त डॉक्टर यह भी नहीं देखते हैं कि दवा खराब हो चुकी हैं या फिर डॉक्टर जानबूझ कर एक्सपायर्ड दवा दे रहे हैं । डॉक्टरों के इस कारनामे से मरीज को ठीक होने के बजाय और बीमार हो रहे हैं । मजदूर अपने कान व सिर दर्द के लिए दवा लेने के लिए गए थे, कान व सिर का दर्द तो नहीं खत्म हुआ लेकिन एक बीमारी तैयार हो गई है ।

पीड़ित महिला ने चरवा थाने जाकर झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी है । मजदूर ने भैरो भीटी पर एक झोलाछाप डॉक्टर के पास जा कर वह दवा ली थी । डॉक्टर ने एक्सपायर डेट की दवा दे दी । दवा खाने के बाद मजदूरो को और ज्यादा दिक्कत हो गयी, तो मजदूर प्रयागराज में दवा लेने गए । वहाँ के डॉक्टर ने सवाल किया कि आपने कहाँ से दवा ली है ? मजदूर ने बताया कि हम भैरो भीटी के निवासी हैं और वहीं मजदूरी करते हैं, वही से दवा लिए हैं । मजदूर ने डॉक्टर के खिलाफ चरवा पुलिस को तहरीर दी और डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं । झोलाछाप डाक्टरो व क्लीनिकों की तरफ ध्यान नही दिए जाने से गरीबो की जेब पर बराबर काटी जा रही है । इसी तरह से मरीजो को जिन्दगी देने की बजाय डॉक्टर मौत दे देते हैं । देखना यह है कि इस गम्भीर मसले पर सीएमओ की नजर कब पड़ेगी ?