
कछौना, हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में कछौना चौराहा से सिंह नर्सिंग होम तक घरों की सड़क चौड़ीकरण में कस्बे की पाइप लाइन ध्वस्त हो गई। जिससे स्थानीय लोगों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया।
नगरवासियों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत अधिकारियों से की। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे मार्ग को फोरलेन निर्माण हेतु कार्य चल रहा है। जिसके तहत नगर पंचायत कछौना पतसेनी में कार्य कराया जा रहा है। 4 माह पूर्व कस्बे की पेयजल हेतु पाइप लाइन को कार्यदाई संस्था पीएनसी द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी, परंतु विभागीय अधिकारियों ने पाइपलाइन को ठीक कराना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण मोहल्ला कछौना पतसेनी चौराहा, सदर बाजार, लखनऊ हरदोई मार्ग के किनारे स्थित मकानों की जलपूर्ति बाधित हो गई। नगर वासियों के सामने शुद्ध पेयजल की किल्लत हो गई।
मुख्य मार्ग पर लगे इंडिया मार्का नलों को पीएनसी कंपनी ने मानकों को ताक पर रखकर दूसरे स्थानों पर लगवादिए है। जिसने पाइप मात्र 75 फुट पर ही बोरिंग की है। जबकि पूर्व में बोरिंग पाइप 110 फुट पर थी। चट्टान भी नहीं बनवाई है। जिससे इन नलों का पानी पीने योग्य नहीं है। कई नलों को लगाना उचित नहीं समझा। मानकों को ताक पर रखकर विभागीय कर्मी कार्य कर रहे हैं। जिसका खामियाजा नगरवासियों सहित आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। पूरे मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत पर सेंशन इंजीनियर ने शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया, नगर वासियों के बयान लिए, उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने के बाद आम जनमानस को समस्या का निजात मिलने की संभावना है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता