ग्राम प्रधान ने लगाया लेखपाल पर पैसा लेकर कीमती जमीन को पट्टा करने का आरोप

              कछौना थाना क्षेत्र के गांव कुकुही की ग्राम प्रधान कमला देवी ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि उनकी ग्राम सभा में स्थित कीमती जमीनों को क्षेत्रीय लेखपाल सुमित कनौजिया ने गांव के असरदार लोगों को गलत एवं मनगढ़ंत तथ्य दिखाकर धन उगाही करते हुए पट्टे कर दिए हैं।
               उन्होंने कहा की गाटा संख्या 466, 480, 491, 1258 की भूमि को गांव के कुछ लोगों को पैसे लेकर पट्टे कर दिए गए जबकि गांव के काफी पात्र जिनके पास बिल्कुल भी भूमि नहीं है वंचित रह गए हैं इस मामले की शिकायत जब जन सुनवाई के माध्यम से की गई तो आरोपी लेखपाल सुमित कनौजिया को ही जांच अधिकारी बना दिया गया जांच अधिकारी ने इस मामले में उक्त गाटा संख्या का कोई उल्लेख न करते हुए अन्य गाटा संख्या को हमारे पुत्र द्वारा कब्जा करने की बात बता कर रिपोर्ट लगा दी जोकि बिल्कुल ही निराधार है उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में इस मामले की पुनः जांच कराने वह दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है वहीं आरोपी लेखपाल सुमित कनौजिया से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा के प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं जिन लोगों को पट्टा किए गए वह सब पात्रता की श्रेणी में आते हैं  इस मामले में खास बात यह है कि प्रशासन ने आरोपी लेखपाल को जांच अधिकारी कैसे नियुक्त कर दिया जबकि उसी लेखपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।