भ्रष्टाचार : आवास योजना में प्रधानपुत्र कर रहा लाभार्थियों से वसूली

कौशांबी : सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदवा में प्रधान पुत्र ने इस पंचवर्षीय योजना में लाभार्थियों को आवास शौचालय देने के नाम पर जहां जमकर धन की वसूली की है । वही आने वाले पंचवर्षीय योजना में भी लाभार्थियों को आवास देने के नाम पर प्रधान पुत्र ने वसूली अभी से शुरू कर दी है ।

ग्राम प्रधान गांव के विकास कार्यों में कुछ नहीं कर पाती हैं । उनके नाम पर उनका पुत्र मनमानी करता है और विकास योजना के नाम पर पुत्र की ही मनमानी चलती है । यह कह लिया जाए कि बेटे की कैद में मां है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी ।

अगली पंचवर्षीय योजना में वह और उसका परिवार प्रधान रह पाता है कि नहीं यह तो अलग सवाल है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2021 में गांव के गरीबों को आवास दिलाने के नाम पर गरीब मजदूर मजलूम से दस-दस, पाँच-पाँच हजार की रकम ग्राम प्रधान पुत्र द्वारा वसूली जा रही है ।

प्रधान पुत्र की वसूली का वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन प्रधान पुत्र के इस अवैध वसूली पर रोक लगाने का प्रयास अभी तक खंड विकास अधिकारी कार्यालय के जिम्मेदारों ने नहीं किया है । गांव में नाली निर्माण खड़ंजा निर्माण, सीसी रोड निर्माण, शौचालय योजना सहित विभिन्न विकास कार्यों में जमकर धांधली की गई है और कहा जाता है कि प्रधान पुत्र ने अपनी माता को कैद कर रखा है । पुत्र की कैद में प्रधान है और प्रधान पुत्र मनमानी कर जनता से धना दोहन में जुटा हुआ है । सरकारी योजनाओं में भी इस गांव में जमकर धांधली हुई है । यदि आला अधिकारीयों ने भदवा गांव में धांधली और वसूली के मामले की जांच कराई तो बड़े खुलासे होंगे ।

*कौशांबी से ब्यूरो रिपोर्ट