पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मांगा जा रहा सुविधा शुल्क 

माधौगंज, हरदोई– विकासखंड के ग्राम जूरा मजरा बढ़ैयाखेड़ा में  पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से सुविधा शुल्क मांगने का मामला प्रकाश में आया है। 

पीड़िता बिट्टन देवी व मीना देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए ₹20000 ग्राम प्रधान पति रजत मिश्रा व उनके कार्यकर्त्ता परवेस मांग रहे हैं। दोनों पीड़ितों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं और तिरपाल डालकर गुजारा कर रही हैं। दोनों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में थे और ग्राम प्रधान रजत मिश्रा व उसके साथी परवेस ने सत्यापन के नाम पर ₹20000 की मांग की थी। उसने बताया कि रुपए न देने पर पात्र होते हुए भी अपात्र दिखाकर सूची से नाम हटा दिया गया। वहीं इन दोनों महिलाओं के घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है। घूस न दे पाने के कारण उसका नाम सूची से हटा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनका नाम आवास सूची में है, ग्राम प्रधान तनु मिश्रा व प्रधानपति रजत मिश्रा ने अपने चहेतों को अपात्र होते हुए भी आवास दे दिया है।