ठेकेदार ने किया कनवार-अजुहा नहर मार्ग से जोरावरपुर सड़क निर्माण में घोटाला, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप

ठेकेदार ने कनवार अजुहा नहर मार्ग से जोरावरपुर में अधूरी सड़क निर्माण कराकर सरकारी धन का किया घोटाला, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया आरोप

कौशाम्बी : विकास खण्ड कड़ा कनवार ग्राम सभा के मजरा जोरावरपुर में हाल में बनी अधूडी सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा धांधली का मामला सामने आया है। जहां अझुआ कनवार नहर मार्ग से राजबली पाल जी के घर तक सड़क निर्माण होना था। जिसमें ठेकेदार नें गाँव वालों से यह कहा कि सड़क केवल गांव के बाहर तक ही पास है और गाँव के बाहर तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जब कि शासन से स्वीकृत 12 लाख बीस हजार रुपए सरकारी धन से राजबली पाल के घर से इंटरलॉकिंग तक सड़क बननी था।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लगभग 250 मीटर सड़क की धनराशि का घोटाला ठेकेदार ने कर लिया है। लेकिन अफ़सोस की बात तो यह है कि अब तक किसी ज़िम्मेदार आला अधिकारी द्वारा सड़क का निरीक्षण नही किया गया। ठेकेदार अपनी मनमानी से जब दिल करता कार्य चालू करवाता है।जब दिल किया बंद कर देता है। सालों से यही खेल जारी है।लेकिन यह 250 मीटर सड़क को गायब करने या कराने में आख़िर किसकी भुमिका है? इसका खुलासा होना अति आवश्यक है। ऐसे लोगों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। जो विकास कार्यों में इस प्रकार की कैची चलाते हैं। उक्त सड़क का शिलान्यास 2019-2020 सत्र में कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष अवध रानी ने किया था।