श्री हनुमान इंटर कालेज अझुवा मे भ्रष्टाचार का राज, आचरणहीन-अपराधियों की पनाहगाह बना स्कूल

Corruption Feature IV24

कौशाम्बी– श्री हनुमान इंटर कालेज अझुवा कौशांबी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने आशनाई जैसे मामले मे हत्या के प्रयास (307), चोरी एवं गैंगेस्टर जैसे कई-कई मुकदमों के आरोपित व्यक्ति को कभी भी विद्यालय में दाखिल होने की छूट दे रखी है। इसे विद्यालय के भीतर रात-दिन घुसने की पूरी छूट है। इंटर कालेज मे बड़ी संख्या मे बालिकाएं भी अध्यनरत हैं फिर भी प्रधानाचार्य के अपराधी किस्म के इस संगीन आरोपित व्यक्ति से ऐसे क्या संबंध हैं कि स्वयं प्रधानाचार्य के अनुसार तीन हजार रुपये प्रतिमाह लेकर विद्यालय कैंपस के भीतर पैसों के लालच मे वह समोसे बिकवा रहे हैं?

सूत्रों की माने तो इसी विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य के रिश्तेदार और कला विषय के अध्यापक कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य की नियुक्ति भी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हुई है। ऐसे मे माध्यमिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को ध्यान देते हुए फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य की सर्विस फाइल की गहन जांच कराते हुए दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने एवं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा विद्यालय मे प्रधानाचार्य नियुक्त किए जाने की आवश्यकता है। इस संबंध मे माध्यमिक शिक्षा मंत्री उ.प्र. एवं विभागीय उच्चाधिकारियों माध्यमिक शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशक प्रयागराज मंडल, जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी आदि को शीघ्र ही लिखित रूप से मामलों से अवगत कराते हुए जनहित मे सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।