सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

हैंडपंप रिबोर कराने के नाम पर प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने धन किया गबन

Corruption Feature IV24

कछौना (हरदोई) : कलौली के प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। प्रधान पर हैंडपंप रिबोर के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान कराने का आरोप है। मामले में ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

विकासखंड कछौना की ग्राम पंचायत कलौली ग्राम प्रधान ने हैंडपंप रिबोर के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान कराया है। सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर सही सलामत हैंडपंप हैं, उन्हें खराब दिखाकर दूसरी जगह पर रिबोर कराने के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान हो गया। ग्राम सभा के अन्य गाँव मे फर्जी हैंडपंप दिखाकर हैंडपंप के नाम पर फर्जी तरीके से भुगतान कराया गया। प्रधान सुशीला देवी के भ्रष्टाचार की शिकायत इससे पूर्व में तालाब पर कब्जा करने का आरोप गाँव के ही प्रशांत वर्मा ने लगाया था। अधिकारी ने भी मामले पर ध्यान नहीं दिया। जिम्मेदारों ने सांठगांठ कर भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया है। खंड विकास अधिकारी नरोत्तम ने बताया है कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।