बैंक ऑफ इंडिया टिकारी शाखा में मैनेजर के संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

टिकारी/कछौना(हरदोई)


  • सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त मुहिम को बैंक ऑफ इंडिया टिकारी शाखा का भ्रष्ट मैनेजर विवेक सिंह लगा रहा पलीता।
  • बिना सुविधा शुल्क लिए/लेन देन की परम्परा निभाए नहीं करता कोई काम।
  • किसी भी प्रकार के ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण स्वीकृत हेतु 8 से 10 ℅ कमीशन की करता है मांग।
  • बैंक से लेकर फील्ड में लगा रखे हैं अपने कई दलाल।
  • बैंक में रहने वाला ग्राहक सेवा प्रदाता(बी.सी.) रोशनलाल बैंक में जमे रहने के साथ साथ मैनेजर के संरक्षण में कमीशन लेने की निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका।
  • कमीशन ना देने वालों को कई बहाने बनाकर कर दिया जाता है वापस।
  • स्थानांतरण होने के बाद भी काली कमाई के मोह के चलते नहीं छोड़ रहा है बैंक।
  • कमीशन देने वाले का नियमाविरुद्ध करता है लोन।
  • आए दिन आमजनमानस को करता है प्रताड़ित।
  • छोटी छोटी बैंकिंग सेवाओं के लिए भी लोंगो को लगाना पड़ता है बार बार बैंक के चक्कर।
  • जल्द ही भ्रष्ट बैंक मैनेजर की करतूतों के कई साक्ष्य एवं पीड़ितों के बयानों के साथ उच्चाधिकारियों को कराया जाएगा अवगत।
  • उक्त बैंक शाखा से संबंधित किसी समस्या या कमीशन मांगे जाने/परेशान किए जाने अथवा भ्रष्टाचार से संबंधित किसी जानकारी के आदान प्रदान हेतु मोबाइल नंबर 9415646455 पर कर सकते हैं संपर्क।

रिपोर्ट – “एस.बी.सिंह सेंगऱ”