छह राज्यों में राज्यसभा की 25 सीटों के लिए मतदान आज सुबह नौ से शाम चार बजे तक हुआ। छत्तीसगढ़ और केरल के परिणाम आ गए हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस के लेखराम साहू को सीधे मुकाबले में हराया। सुश्री पांडेय को 51 मत मिलें जबकि श्री साहू को 36 मत प्राप्त हुए।
कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार राजीव चन्द्रशेखर को विजयी घोषित किया गया है। श्री शेखर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपनी जीत के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। केरल में, जनता दल यूनाईटेड के शरद यादव गुट की राज्य इकाई के अध्यक्ष एम पी वीरेन्द्र कुमार, विजयी घोषित हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) की अगुवाई वाले वाम मोर्चा समर्थित उम्मीदवार श्री कुमार को 89 वोट मिले, जबकि विपक्षी संयुक्त मोर्चे के उम्मीदवार बी. बाबू प्रसाद को 40 वोट प्राप्त हुए। राज्यसभा की शेष 23 सीटों के लिए मतगणना जारी है। कुछ राजनीतिक दलों की शिकायत के कारण उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतगणना दो घंटे देरी से शुरू हुई।