गोवंश संरक्षण का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार का वादा; चुनावी जुमला

मुख्य मार्ग पर तीन गौवंशों की मृत्यु

कछौना, हरदोई। लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे पर बीती रात सरकारी सिस्टम की भेंट तीन बेजुबान गौवंश अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। गौ-संरक्षण के नाम पर राजनीति करने वाले मूकदर्शक हैं।               

बताते चलें लखनऊ हरदोई मार्ग पर शाम ढलते ही छुट्टा गौवंशों का झुंड मुख्य मार्ग पर कोतवाली कछौना के पास व केदारनाथ फिल्म स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर अपना बसेरा बना लेते हैं, जो दुर्घटना का मुख्य कारण हैं। जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होने से बेजुबान पशु सहित राहगीरी चुटहिल होते हैं। 

बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन गौवंश केदारनाथ फिलिंग स्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना के कारण बेजुबान पशुओं को मरना नियत बन गया है। सड़क दुर्घटना में घायल गौवंश तड़प तड़प कर मरने को विवश हैं। जिनको कौवे कुत्ते नोच नोच कर खाते हैं। जिनके शव कई दिनों तक मार्ग पर पड़े रहते हैं। शवों के सड़ने से काफी बदबू आने लगती है, जो कभी भी राहगीरों व आसपास क्षेत्र के लोगों को संक्रमण का कारण बन सकती है। जबकि इस मार्ग पर शासन/प्रशासन के लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता