गोशाला में गोवंशों की हो रही दुर्दशा, 3 मृत और 2 घायल हुए कैमरे में कैद

हरदोई– गोवंशों की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए सरकार द्वारा गोशाला के इंतजाम किए गये। हालांकि गोशाला मे पशु कुछ खायेंगे भी इस दिशा में सरकार मौन रही। तीस रूपये के खर्च में सरकारी जानवरों ही जिंदा रह सकता है। कमोबेश यही हाल प्रशासन का भी है जो योजना को हकीकत का जामा पहनाने में विफल साबित हो रहे हैं।

मामले की बात करें तो कछौना विकास खण्ड की ग्रामसभा कटियामऊ में स्थित अस्थाई गौशाला में 3 गौवंश मृत अवस्था में पड़े हैं व 2 घायल अवस्था में पड़े हैं। बालामऊ वृहद गोशाला का भी यही हाल है। योगी सरकार गौवंशों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, करोड़ों रुपये सिर्फ गौवंशों की सुरक्षा पर ही खर्च कर रही है, लेकिन फिर भी हालात जस के तस हैं। उनकी देखभाल सही से नहीं हो रही है। गौवंशों की दुर्दशा को लेकर योगी सरकार को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है अन्यथा गोवंश इसी तरह दम तोड़ने को मजबूर होंगे।