
कौशाम्बी : प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गौशालाओं में रहने वाले गौवंशो की विधि विधान से पूजा कर गुड़, रोटी, अनाज, लड्डू आदि खिलाकर नगर पंचायत की खुशहाली के लिए कामना की गई।
नगर पंचायत के चेयरमैन के नेतृत्व में लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव सहित नगर पंचायत कर्मियों के साथ वार्ड नं .2 स्थित अस्थायी गौशाला में पहुंचकर दीपक जला कर गुड़ केला लड्डू खिलाकर फूल माला चढ़ाकर गंगाजल इत्यादि वस्तुओं से गौवंशों की पूजा की।