राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-
शहर के बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आर.आर. इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्व0 राकेश विक्रम सिंह की स्मृति पर राकेश विक्रम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ टूर्नामेंट कमेटी के सचिव कीर्ति सिंह अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकी सिंह गौर अधिवक्ता इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता तथा उपप्रधानाचार्य कनुप्रिया सिंह, एकेडेमिक हेड सुशील त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी आदित्य त्रिपाठी आदि लोगों ने राकेश विक्रम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा प्रमोद सिंह ने क्रिकेट पिच का फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मैच की शुरुआत से पहले इंटरनेशनल गुप्ता ने पास किया विजेता आर.आर. इंटर कॉलेज की टीम ने बोलिंग का निर्णय लिया। मैच आर.आर. इंटर कॉलेज व लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया तथा बेटिंग में लाल बहादुर शास्त्री की टीम ने अंत में 16 ओवर में कुल 101 रन बनाए जवाब में आर. आर. इंटर कॉलेज ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर जीत अपने नाम की। मैच में एंपायर इन दीपू कश्यप व रोहित सिंह ने की कमेंट्री और स्कोरिंग अभय सिंह रणवीर और मानवीर ने की इस दौरान पूरा मैदान दर को दर्शकों से खचाखच भरा रहा।