कासिमपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता हिमांचल फांसी के फंदे पर लटकती पायी गयी। रात में ही इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी थी। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनाँक सोमवार 19 जून को रात्रि समय 08:30 पर थाना संडीला पर मृतका हिमांचला शर्मा निवासी कलरावां, थाना कासिमपुर के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई कि हिमांचला शर्मा पत्नी पंकज शर्मा निवासी ग्राम मंगरा थाना सण्डीला जनपद हरदोई फाँसी के फंदे पर लटकी मिली है। यह सूचना संडीला पुलिस को मायके पक्ष द्वारा दी गई। मृतका हिमाँचला शर्मा की शादी पंकज शर्मा s/o रामकिशुन वि० मंगरा थाना संडीला जनपद हरदोई के साथ वर्ष 2021 में हुई थी। मृतका के कोई भी बच्चा नहीं है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। जहां से रिपोर्ट आने पर आगे की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी कोतवाली संडीला के प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने दी है।