● छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने पत्रकार के सिर में मार दी गोली।
बुरा हाल है यूपी का
योगी सरकार के अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के दावों को ठेंगा दिखाते और प्रशासन को उसकी असलियत दिखाते अपराधों को अंजाम दिए जा रहे हैं। जिसका ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर से सामने आया है, बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी। प्रदेश सरकार का दावा तो था कि बदमाश यूपी छोड़कर भाग गए हैं पर असलियत में दिख रहा कि बदमाश सरेराह पुलिस का मजाक उड़ाते हुए अपने काम को अंजाम दिए जा रहे है।
गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार दी
ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से सामने आया 5-6 अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी को पहले घेरा, मारपीट की और फिर मार दी गोली।
आइए आपको पूरा मामला बताते है पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी के साथ छेड़खानी करने वाले सोहदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।
कुछ दिन पहले भी विक्रम जोशी ने थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं. इसका उन्होंने विरोध भी किया। लेकिन पुलिस सोई रही वक़्त रहते अगर पुलिस कार्यवाही करती तो पत्रकार के साथ हुई इस घटना को होने से बचाया जा सकता था। इस गोली कांड की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कैद हो गई फुटेज को जिसने भी देखा देख के सन्न रहा गया।
बेटियों के सामने पिता को मारी गोली
दुखद ये भी है कि पत्रकार को गोली उसकी छोटी छोटी बेटियों के सामने मारी गई जिससे बच्चियां अभी तक सदमे में हैं।
अपने पिता के साथ होती मार पीट और फिर पिता के साथ सारे राह हुए गोली कांड को देख वो मासूमों की आंखे सहम गई। घटना के बाद फूटफूट कर रोते हुए लोगों से मदद मांगने लगीं, वहीं लोगों कि मदद से यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, हालत गंभीर।
एस. एस. पी कलानिधि नैथानी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की अब कुछ अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है