कृषि रक्षा इकाई पर गोदाम प्रभारी को पीटा

बेनीगंज- दोपहर में कृषि रक्षा इकाई पर मिनी किट के वितरण में गोदाम प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी । गोदाम प्रभारी ने बेनीगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट लिखे जाने की मांग की है ।
मालूम हो कि कोथावां बिकास खण्ड मुख्यालय पर कृषि रक्षा इकाई के गोदाम प्रभारी ओमप्रकाश पुत्र राजाराम रबी फसल की  सरसो व मसूर बीज की किट का वितरण कर थे । एक किट में दो किलो बीज है जो चयनित किये गए गाँव के किसानों को फ्री वितरण करना था । आज झरोइया , नगवा , कल्याणमल , मझिगवां के गाँव मे नगवा के किसानों को सरसों , मसूर के बीज के कीटो का वितरण किया जा था कि दोपहर लगभग 12 बजे जनिगांव निवासी सोनू सिह पुत्र अनिल कुमार आकर एक पैकेट से अधिक बीज की किटों की मांग की तो गोदाम प्रभारी ने मना कर दिया । इस बात को लेकर सोनू सिंह गोदाम प्रभारी से जातिसूचक भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए हाथापाई करने लगे। गोदाम प्रभारी ओमप्रकाश ने बेनीगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट लिखे जाने की मांग की है । इस सम्बंध में बेनीगंज कोतवाल सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान है रिपोर्ट लिखकर पीड़ित को न्याय दिया जाएगा ।