जहरखुरानों ने दो यात्रियों को बनाया शिकार, नगदी मोबाइल समेत कपड़ों से भरा बैग लूटा

दिल्ली से मजदूरी करके वापस रोडवेज से आ रहे थे घर, दोनों के पास से 29 हजार की नगदी व अन्य सामान लूटा

             हरदोई- मजदूरी कर रोडवेज बस पर सवार होकर घर लौट रहे दो यात्रियों को जहरखुरानो ने लूट लिया । बेहोशी की हालत में रोडवेज परिचालक ने दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है।
              जानकारी के मुताबिक माधौगंज थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा  निवासी मनीष 21 पुत्र नन्हे वहीं लोनार थाना क्षेत्र के बरवन गांव निवासी पवन कुमार पुत्र हरीश मेहनत मजदूरी करने के लिए दिल्ली के मोहल्ला उत्तम नगर गया हुआ था । जहां से दोनों घर आने के लिए रोडवेज बस पर सवार हुए रास्ते में जहरखुरानी ने निशाना बनाते हुए नशीला पदार्थ खिला दिया । हरदोई आकर रोडवेज बस खड़ी हुई जिसके बाद बस परिचालक परमानंद ने दोनों को बेहोशी की हालत में देख कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । दोनों के पास मिले आधार कार्ड के जरिए  परिजनों को सूचना दी गई । इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर मनीष ने बताया उसके पास ₹9000 की नकदी मोबाइल के साथ ही साथ कपड़ों से भरा हुआ बैग लूट लिया । वहीं पवन कुमार ने बताया उसके पास 20000 की नगदी मोबाइल और कपड़ों से भरा हुआ बैग जहरखुरानो ने लूट लिया । दोनों युवकों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने सामान्य हालत होने की बात कही।