
शुगर मिल कालोनी में चार्टड अकाउंटेंट के घर में धावा बोल कर बदमाशों ने बेटी की हत्या कर दी। पत्नी को मरणासन्न कर बदमाश लूटपाट की। घटना की सूचना पर एसपी पहुंचे, पुलिस मामला दुश्मनी से जोड़ कर देख रही है ।
शुगरमिल कॉलोनी में रहने वाले चार्टेड एकॉउण्टेण्ट एस.के. सक्सेना की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। घर पर बेटी स्मिता सक्सेना व पत्नी कुसुमा सक्केशना थीं। रात में बदमाश घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। स्मिता ने बदमाशो का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया,बचाने आयी मां कुसुम को भी बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। मुगरी से सर पर प्रहार से स्मिता गंभीर रूप से घायल हो गयी। शोर-शराबा सुनकर कर मोहल्ले वाले जाग गए, बाहर से आवाजें आने पर बदमाश जो मिला बटोर कर भाग निकले।
मोहल्ले के लोग घर पहुंचे तो खून से सनी मां-बेटी फर्श पर पड़ी थीं। लोगों ने उनको जिला अस्पताल पहुँचाया। हालात नाजुक देखते हुए दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। स्मिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना बरेली में रहने वाले स्मिता के भाई संजय सक्सेना को दी गई। वह शाहजहांपुर में चार्टेड एकॉउंटेंट हैं। लोगों ने बताया कि उनकी मोहल्ले में किसी से दुश्मनी नहीं है और किसी से ज्यादा मतलब रहता है।एसपी ने मौके का जायजा लिया, फील्ड यूनिट की टीम ने बुलाकर फिंगरप्रिंट भी लिए। घर से ज्यादा समाना न जाने पर पुलिस मान रही है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे।