जिला अस्पताल से तीमारदार की साइकिल चोरी 

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आए एक तीमारदार की साइकिल को चोर ले उड़े वार्ड के बाहर निकलते हैं साइकिल का लापता होना जानकर तीमारदार में हड़कंप मच गया और वह इधर उधर साइकिल की तलाश में भटकता रहा लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सके और वह निराश होकर वापस घर चला गया जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला बावन चुंगी निवासी जमुना कुशवाहा की पत्नी राम सुखी बीमारी के चलते जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराई गई है जिसे देखने के शनिवार को उसका पुत्र नीरज साइकिल से जिला अस्पताल आया हुआ था वार्ड के बाहर साइकिल में ताला लगाकर मां के पास चला गया कुछ ही समय के बाद जब वह बाहर आया तो उसे मौके पर साइकिल नहीं दिखाई दी यह देख कर नीरज काफी परेशान हो गया और साइकिल की तलाश में इधर-उधर हाथ पांव मारने लगा काफी प्रयास के बाद उसे असफलता हाथ लगी और वह निराश होकर वापस लौट गया