शारदा डबल नहर पुल की टूटी रेलिंग से राहगीरों को हादसे का डर

हरदोई- कछौना से गौसगंज संपर्क मार्ग पर शारदा नहर लखनऊ ब्रांच की कलौली पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण हादसों का इस्पाट बन गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटती हैं। जिसका अहम कारण पुल का संकरा होना है, जबकि सड़क चौड़ी है। पुल इतना संकरा है कि इस पर ट्रक या अन्य भारी वाहन आने से दूसरा छोटा वाहन भी साथ क्रॉस नहीं कर पाता है। 

मालूम हो कि तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन रेलिंग टूट जाती है। कई बार मरम्मत के बाद भी संकरे पुल और लोड इंडीकेटर न होने के चलते रेलिंग टूट जाती है। यह पुल शारदा नहर के कछौना गौसगंज मार्ग पर ग्राम कलौली के पूर्व बना है। इस मार्ग पर ग्राम कलौली, पंचम खेड़ा, कछौना देहात, नारायण देव, बालामऊ, पैरा, बाण, बघौड़ा, गौसगंज आदि ग्रामों के ग्रामीणों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। रेलिंग टूटी होने के कारण वाहन सूखी नहर में घुस जाते हैं। जिससे लोग गंभीर रूप से चुटहिल हो जाते हैं। इस समस्या के संबंध में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया पुलिया का निर्माण कराके उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर समस्या का निराकरण करते हैं। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।