नवरात्रि के अवसर पर बालामऊ गांव में जलविहार मेले के साथ दंगल का हुआ आयोजन

कछौना (हरदोई): बालामऊ के वर्षों पुराने जलविहार मेले के अन्तिम दिन होने वाले दंगल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व मल्लावां विधायक आशीष सिंह आंशू ने पहलवानों से हाथ मिलाकर परिचय करते हुए किया।

ज्ञात हो कि बालामऊ में 40 वर्षों से जल बिहार मेला व दंगल का आयोजन अश्विन मास के शुक्ल पक्ष नवरात्रि में तृतीय व चतुर्थी को होता रहा है। उसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम बालामऊ में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज के पहलवानों ने शिरकत कर अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया। जिसमें पहलवान लालू निवासी बालामऊ व लालू प्रसाद बाण के बीच शुरुआत हुई। जिसमें लालू ने पटखनी देते हुए जीत दर्ज की। शाहनूर सीतापुर व इसरार कानपुर के बीच कुश्ती हुई, जिसमें शाहनूर ने इशरार को पटखनी दी। नासिर कछौना की गुलफाम मल्लावां के बीच कुश्ती हुई, जिसमें नासिर ने गुलफाम को पटखनी दी। पहलवान मानसिंह निवासी हिन्दू खेड़ा ने बनारस के दीपू पहलवान को पटखनी दी। इस जल बिहार मेले में दूरदराज से आए हुए लोगों ने पहलवानों का हौसला अफजाई किया। कुल 37 कुश्ती हुईं। इस आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपना प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिलता है। इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र छोटे-छोटे बच्चों की कुश्तियां रहीं।

इस अवसर पर मेला कमेटी के सभी सदस्यगणों इंद्रपाल सिंह, रामपाल सिंह, राजेश कनौजिया, श्रीकृष्ण, शंखशरण सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। विजयी पहलवानों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। दंगल के बाद सभी क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।