कोरोना पॉजिटिव मिलने से दारानगर किया गया सील, प्रतिबंधित किया गया इलाका

कौशाम्बी : वैश्विक कोरोना महामारी संकट से निजात दिलाने के लिए कौशांबी जिला प्रशासन स्वास्थ्य टीम द्वारा जाँच कराकर संभावित कोरोना मरीज का इलाज जिला अस्पताल मे किया जा रहा है। लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों अजुहा में कोरोना पाजिटिव मरीज निकला था।

28/06/2020 को कडा धाम कोतवाली क्षेत्र के दारानगर में कोरोना मरीज़ मिलने के बाद शाम को पहुंचकर सिराथू तहसीलदार और कड़ा धाम एसओ ने बेरिकेडिंग करवा दी। रविवार को संगीता त्रिपाठी की रिपोर्ट कोविड पाज़ीटिव आने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दारानगर के लोग भयभीत हैं जिसके कारण सड़कों और चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा।तहसीलदार और एसओ कड़ा धाम ने गांव का भ्रमण किया। पुलिस ने दारानगर चौराहे से सैनी मार्ग बन्द करा दिया है, हालांकि कड़ा मार्ग और फरीद गंज मार्ग चालू रहेगा । तहसीलदार ने बताया कि प्रतिबंधित इलाकों में दो सब्ज़ी के ठेले निरन्तर फेरी करेंगे ताकि लोगों को परेशानी न हो। कड़ा एसओ ने दुकानों पर जा कर ऐलान किया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रस्सी बांधे और सेनेटाइजर रखें। ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि बिना जरूरी काम के बाहर न निकले और दो मीटर की दूरी बना कर रखे।

जिला ब्यूरो चीफ आई वी 24 कौशांबी से मसुरिया दीन मौर्य की रिपोर्ट