इश्क़ के दुश्मन बने वालिद का यार के साथ लड़की ने किया क़त्ल

  • 28 अगस्त को सरायअकिल थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में हुई थी हत्या
  • एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशन सीओ चायल श्यामकांत सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह टीम को मिली बड़ी सफलता.
  • बेटी ही निकली पिता की हत्यारिन प्रेमी के संग मिलकर की हत्या

कौशांबी। सरायअकिल कोतवाली पुलिस ने पिता के हत्यारे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेजा गया। एएसपी समर बहादुर ने हत्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनी खेज खुलासा किया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, एसआई हनुमान प्रताप सिंह ,एसआई विपलेश सिंह, एसआई राम सजीवन साहू ,एसआई शिवशरण गौड सहित मयफोर्स रहे।

कौशाम्बी जिले में 28 दिसम्बर की रात को एक अधेड़ की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गई थी। एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह व एएसपी समर बहादुर के निर्देशन व सीओ चायल श्यामकांत सिंह के पर्यवेक्षण में इस मामले का खुलासा करते हुए सरायअकिल थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के सिहोरवा गाँव की है। जहाँ सिहोरवा गाँव निवासी तबरेज अहमद की 28 दिसम्बर को घर मे सोते समय सर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया गया था। तबरेज की हत्या के बाद मामले की सूचना मिलने पर मौकेे पर पहुंची सराय की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी सबीना बेगम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया था।

सराय अकिल पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक तबरेज की बेटी का पुरखास गांव के रेहान से प्रेम संबंध था। जब बेटी के प्रेम संबंध की सूचना तबरेज को हुई तो मृतक ने बेटी के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिया। इसके बावजूद मृतक की बेटी छुप-छुप कर अपने प्रेमी रेहान से मिला करती थी। जब तबरेज बेटी को उसके प्रेमी से मिलते देख लिया तो आये दिन बेटी के साथ मारपीट किया करता था। जिससे छुब्ध होकर बेटी ने अपने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया।

प्लान के मुताबिक रेहान 28 दिसंबर की रात गांव पहुंचा और उसने कुल्हाड़ी मारकर तबरेज की हत्या कर दी थी। इस पूरे कांड में मृतक की बेटी ने अपने प्रेमी की पूरी मदद किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया।