स्पोर्ट फॉर चेंज प्रतियोगिता में गांव के किसान की बेटी बनी राष्ट्रीय चैंपियन

हाल ही में चयनित डीएसपी ने सम्मान देकर बढ़ाया उत्साहवर्धन ।

कछौना (हरदोई): विकास खंड कछौना के अंतर्गत परिषदीय जूनियर विद्यालयों में आयोजित सपोर्ट फॉर चेंज प्रतियोगिता में गांव के किसान की बेटी ने राष्ट्रीय चैंपियन बनकर गांव, विद्यालय, जिला, प्रदेश का नाम रोशन किया है।

बताते चलें सोनाली मौर्या पुत्री राम लखन मौर्या निवासी ग्राम मतुआ विकास खंड कछौना अपने गांव में स्थित जूनियर हाई स्कूल में पढ़ाई करती हैं। उनके पिता किसान व माता ग्रहणी हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी छात्रा सोनाली अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद में भी काफी रुचि रखती हैं। खेल बच्चों के सम्पूर्ण विकास में सहायक होते हैं। खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है। गत वर्ष परिषदीय जूनियर विद्यालयों में आयोजित सपोर्ट फ़ॉर चेंज प्रतियोगिता में सोनाली जूनियर हाईस्कूल मतुआ की छात्रा राष्ट्रीय चैंपियन रही हैं। राष्ट्रीय चैंपियन बनकर गांव आने पर, उनके मूल गांव के निवासी राजकमल ने यूपी पीसीएस 2018 में करके अभी कुछ समय पूर्व डीएसपी पद पर चयनित हुए हैं। डीएसपी राजकमल ने गांव की प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए छात्रा को सम्मानित कर उसका उत्साहवर्धन किया। डीएसपी राजकमल ने कहा कि बेटियां जब आगे बढ़ेंगी, तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा। ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऐसे में उन्हें अगर सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिले, तो वह दुनिया का कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं। हम सबको ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए हम सबको उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रेरित करना चाहिए।

रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता