उपायुक्त स्वः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्त ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित समूहो, ग्राम संगठन, शंकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधियों विभिन्न स्तर पर कार्यरत सामुदायिक कैडर एवं स्टाफ को सम्मानित करने हेतु 24 अगस्त को विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में प्रातः 11 बजे से सम्मान दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा संबन्धित विभागध्यक्ष द्वारा विभाग की योजना के बारे मे स्वयं मंच पर उपस्थित होकर योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी जायेगी।