कारखाने के पड़ोस में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव

IV 24 से अनीस सिंह की रिपोर्ट

पिहानी(हरदोई)- कोतवाली पिहानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत करीमनगर के मजरा सिरकिटिया में महिलरा गांव के निकट लगे कारखाने के पड़ोस में संदिग्ध अवस्था में एक शव पड़ा पाया गया जिसकी शिनाख्त सिरकिटिया निवासी दिनेश कुमार पुत्र लाखन के रुप में हुई है। परिजनों ने हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव के साथ कोतवाली पिहानी एस आई कय्यूम खाँ भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद है।

घटना से सम्बंधित तथ्यों के आधार पर मिले साक्ष्यों की बुनियाद पर रामापुर निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है । अब सम्पूर्ण जानकारी के तथ्यों एवं साक्ष्यों को जुटाने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या के पीछे क्या कारण हैं ? फिलहाल हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने इतना जरुर बताया है कि शाम को शराब पीने के लिए हम दोनों घर से साथ निकले थे। इसके आगे वह कुछ भी बता नहीं पाया। शव को सीएचसी पिहानी लाकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । रिपोर्ट आते ही पुलिस मामले की छानबीन करेगी। जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाएगा। मृतक दिनेश अपने पीछे 4 पुत्रियां व 2 पुत्रों को रोते-बिलखते छोड़ गया है। परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद परिवार के भरण-पोषण का अब कोई दूसरा सहारा नहीं रहा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।