45 वर्षीय व्यक्ति का खेत मे पड़ा मिला शव, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम टिकुआमऊ में सोमवार अपराह्न एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर खेत पर हत्या कर दी गई। उसके बाद आरोपित शव को वहीं खेत पर छोड़कर फ़रार हो गया गया। परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कोतवाली कछौना को सूचना दी। कछौना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिंटू पुत्र श्रीकृष्ण की भैंस प्यारेलाल पुत्र भगवानदीन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम टिकुआमऊ कोतवाली कछौना के खेत में सोमवार की दोपहर को चली गई थी। जिसको लेकर प्यारे लाल पिंटू को खेत पर ही उलाहना देने के लिए गए थे। चरवाहों के अनुसार पिंटू पुत्र श्री कृष्ण ने प्यारेलाल के साथ लाठी से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें गम्भीर चोट लगने से प्यारेलाल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जिसके बाद आरोपित परिवार सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना की जानकारी कछौना पुलिस को दी। प्यारेलाल अविवाहित थे। आरोपित पिंटू काफी दबंग टाइप का व्यक्ति है। वह लोगों के साथ आए दिन लड़ाई झगड़ा करने का आदी है। 

इस घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल व प्रभारी निरीक्षक कछौना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के शरीर में चोटों के निशान नहीं हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक अपने भाइयों में तीसरे नंबर का है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपित युवक परिवार सहित गांव से फरार हो गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक पेर्वी कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं परिजनों की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता