कुएं में मिला तीन दिन से लापता छात्र का शव, हत्या की आशंका

खेत पर पिता को खाना देने गए लापता हुए किशोर का शव व उसकी साइकिल कुएं से तीसरे दिन बरामद हो गयी।पुलिस ने इस मामले में अपहरण की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।परिजन किशोर की हत्या की बात कह रहे है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
मामला हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के महुआ कोली का है।यहां गांव निवासी राम रहीस कुशवाहा का 12 वर्षीय पुत्र धीरु मंगलवार की शाम चार बजे घर से साइकिल लेकर खेतों पर काम कर रहे पिता को खाना देने के लिए निकला था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। देर रात पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की। बताया गया है कि राम रहीस के पास एक कम्बाइन हावेस्टर मशीन है। डेढ़ सौ बीघा के कास्तकार हैं। साधन सम्पन्न रामरहीस के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शिवेन्द्र (22) अपने पिता के साथ खेतों में धान की मड़ाई करा रहा था। उन्हें खाना देने के लिए छोटा बेटा धीरू साइकिल से गया था।धीरू के लापता होने से परिजनों में बैचेनी बढ़ती जा रही थी। परिजनों के मुताबिक लापता धीरू पड़ोस के ही गांव पिथनापुर नगरिया के एक इंटर कॉलेज में कक्षा छह का छात्र था। हालांकि अभी तक पुलिस किसी नजीते पर नहीं पहुंच सकी थी इसी बीच उसका शव गांव के बाहर से कुएं से मिल गया।
      शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी और परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने जिस कुएँ से शव निकलवाया उसी में उसकी साइकिल भी बरामद की गई है।परिजनों का कहना है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।दीपावली का अवकाश होने के चलते पुलिस के किसी अधिकारी से संपर्क नही हो सका।